-
Irfan khan, Rajkumar, Rishi kapoor, Sushant Singh Rajput : बॉलीवुड के कई फेमस स्टार ऐसे थे, जिनका मुरीद केवल बॉलीवुड ही, बल्कि पूरा देश था। लेकिन जब ये सितारे इस दुनिया से विदा हुए तो इनके अंतिम संस्कार में बॉलीवुड का न तो जमावड़ा लगा, न ही चाहने वालों का हुजूम सड़कों पर उतरा था। जबकि इन सितारों की फिल्मे देखने के लिए ही नहीं, इनके किस्से और इनसे जुड़ी बातों को जानने के लिए आज भी लोग उत्साहित रहते हैं। तो चलिए आपको बताएं कि वह कौन से सितारे थे जिन्होंने अपनी जीवन में लोगों के दिलों पर राज किया और मरने के बाद इनके अंतिम दर्शन को चुनिंदा लोग ही पहुंच सके थे।
-
एक्टिंग के बल पर इरफान खान ने बॉलीवुड में ही नहीं लोगों के दिलों में भी एक अलग जगह बना ली थी, लेकिन किस्मत ने उनका साथ लंबा नहीं दिया और 29 अप्रैल 2020 में 53 साल की उम्र में कैंसर के चलते उनकी मौत हो गई। बॉलीवुड के इस सितारे के चाहने वाले कम नहीं थे। इनकी मौत पर लोगों ने खूब आंसू बहाए, लेकिन कोरोना के कारण इनके अंतिम दर्शन और अंतिम यात्रा में स्टार या आम लोग नहीं पहुंच सके थे। (<a href=" When Bappi Lahiri was advised by the prince to wear Mangalsutra "> जब बप्पी लहरी के गहने देख राजकुमार ने लिये थे मजे, कहा था- मंगलसूत्र की कमी है, उसे भी पहन लेते
-
बॉलीवुड के रोमांटिक हीरो रहे ऋषि कपूर ने अपनी फिल्मों और एक्टिंग से एक अलग ही इमेज लोगों के मन में बनाई थी। इस चॉकलेटी हीरो ने अपने उम्र के अंतिम समय तक लोगों को एंटरटेनमेंट किया था। लेकिन जब 30 अप्रैल 2020 में ऋषि कपूर की कैंसर से मौत हुई तो उनके अंतिम दर्शन को बहुत कम स्टार आए थे। इतना ही नहीं उनके शवयात्रा में भी घर के ही लोग शामिल हुए थे। कारोना संक्रमण काल के कारण उनके अंतिम संस्कार में आम लोग भी शामिल नहीं हो सके थे।
-
राजकुमार वो एक्टर थे, जिनकी बातों ही नहीं स्टाइल का भी एक अलग अंदाज हुआ करता था। राजकुमार को गले का कैंसर हुआ था, लेकिन इस बात की जानकारी बहुत बाद में लोगों को हुई थी। राजकुमार ने अपने घर वालों को पहले ही कह दिया था कि उनका अंतिम संस्कार करने के बाद ही उनकी मौत की सूचना दी जाए। 3 जुलाई 1996 में जब राजकुमार की मौत हुई तो उनके कहे अनुसार उन्हें इलेक्ट्रानिक चिमनी पर जलाया गया था। यही कारण था कि राजकुमार की अंत्येष्टी बहुत गुपचुप तरीके से हुई थी। न तो उनकी शवयात्रा निकली थी न ही अंतिम दर्शन के लिए कोई स्टार वहां पहुंचा था। (<a href=" When the Rajkumar had called Dharmendra the monkey "> जब राजकुमार ने धर्मेंद्र को कह दिया था बंदर, एक्टर का गुस्सा देख यूं किया था रिएक्ट
-
साजिद-वाजिद की जोड़ी म्यूजिक इंडस्ट्री में काफी फेमस रही थी। लेकिन 1 जून को यह जोड़ी टूट गई। इस दिन वाजिद ख़ान का निधन हो गया। वाजिद का हाल ही में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था। उनके किडनी में संक्रमण था और वह वेंटिलेटर पर थे। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह कोरोना वायरस से भी पीड़ित थे और यही कारण था कि उनकी मौत पर भी उनके चाहने वाले उनका अंतिम दर्शन नहीं कर सके थे।
-
टीवी से फिल्मों का सफर तय करने वाले सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून 2020 को मुंबई में अपने फ्लैट पर फांसी लगाकर की आत्महत्या कर ली थी। इस फेमस एक्टर और नेक दिल इंसान का अंतिम दर्शन करने के लिए भी उनके चाहने वाले नहीं पहुंच सके थे। 34 साल की उम्र में उनका निधन होने से पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ पड़ी थी, लेकिन अंतिम यात्रा पर कुछ चुनिंदा लोग ही शामिल हो सके थे। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-shahid-kapoor-complained-about-rajkumar-daughter-vastvikat-to-the-police/1688221/"> शाहिद कपूर ने जब राजकुमार की बेटी की पुलिस में कर दी थी शिकायत, एक्टर इस बात से थे परेशान</a> )
-
60 के दशक की फेमस एक्ट्रेस निम्मी भी साल 2020 में भी सबको अलविदा कह गईं। लॉकडाउन के बीच 87 साल के उम्र में उनका निधन हुआ। इनकी अंतिम यात्रा में भी उनके घर के लोग ही शामिल हुए थे। (All Photos: Social Media)
